आज़मगढ़ महोत्सव- 2019 उपखण्ड फूलपुर महोत्सव – 13, 14, 15 -12-2019 को आयोजित किया गया । यह महोत्सव मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी को समर्पित था । कैफ़ी आज़मी की धरती फूलपुर में देश के अनेक कलाकारों ने लगातार अपनी प्रस्तुति दी और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । इस महोत्सव में कैफ़ी साहब के साथ रही सबीना आदीब जी ने इस महोत्सव के मुशायरे में अपनी नज़्मों को पढ़ा ।इस महोत्सव में लोक कलाकारों ने लोक गीत सोहर, कज़री, जँतसार, चैता, नात, विरहा, इत्यादि प्रस्तुत किया और लोक नृत्य में धोबिया, जांघिया, कहरवा, इत्यादि प्रस्तुति किया ।
प्राथमिक व् माध्यमिक विद्यालय के अनेक बच्चों ने गीत, नृत्य, गायन, नुक्कड़ नाटक, प्रस्तुत किया । इस महोत्सव में श्री कैफ़ी आज़मी कन्या इंटर कॉलेज के बच्चों ने महोत्सव के पहले दिन नाटक गढ्ढा (निर्देशन-धर्मराज MGAHV), नात (मार्गदर्शन – समीना आज़मी) व कैफ़ी साहब की मशहूर नज़्म उठ मेरी जान पर डांस (मार्गदर्शन कुसुम), पचरा (मार्गदर्शन-आरती), और अंताक्षरी (मार्गदर्शन -विजय बहादुर) ने किया । इन सभी कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ के भाग लिया। इन सभी कार्यक्रम का उचित मार्गदर्शन आशुतोष त्रिपाठी (उपप्रबंधक) ने किया।